नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने अतीक हत्याकांड की स्वतंत्र जांच की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने अतीक हत्याकांड की स्वतंत्र जांच की मांग की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख मुस्तफा कमाल ने रविवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख मुस्तफा कमाल ने रविवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की। कमाल ने अनंतनाग जिले में प्रेस वार्ता  में  कहा, ‘‘मुठभेड़ की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। इस मामले में उंगलियां उठ रही हैं।1681648693 atik

उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर खत्म किया 
उन्होंने कहा कि एक विश्वसनीय जांच के अभाव में, यह माना जाएगा कि अतीक और उसके भाई को उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर खत्म किया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक  और अशरफ की शनिवार रात तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।