मुफ्ती ने फारूख पर साधा निशाना कहा , क्या कश्मीर को बना दें सीरिया और इराक ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुफ्ती ने फारूख पर साधा निशाना कहा , क्या कश्मीर को बना दें सीरिया और इराक ?

NULL

जम्मू & कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है जम्मू & कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर चीन और अमेरिका ने हस्तक्षेप किया तो घाटी में सीरिया और अफगानिस्तान जैसे हालात हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीरिया अफगानिस्तान और इराक में अभी क्या हालात है। क्या फारूख अबदुल्ला भी यहां वैसे ही हालात चाहते हैं।

दरअसल जम्मू & कश्मीर की मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं । जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका और चीन को कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए दखल देना चाहिए।

जम्मू & कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से ही कश्मीर मुद्दे का समाधान हो सकता है।

जम्मू & कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर में कहा था। कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए। महबूबा मुफ्ती ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या फारूक अब्दुल्ला को पता नहीं है कि सीरिया और अफगानिस्तान में क्या हुआ? ।

गौरतलब है कि शुक्रवार को जम्मू & कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए अमेरिका और चीन की मदद लेने की जरूरत है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। हमने उनसे नहीं कहा है। यहां तक कि चीन ने भी कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।