Modi अब कश्मीर में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं : मीरवाइज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Modi अब कश्मीर में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं : मीरवाइज

हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि प्रचंड बहुमत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि प्रचंड बहुमत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर मुद्दे के समाधान में निर्णायक भूमिका निभाने का मौका दिया है। 
फारूक ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बातचीत की पेशकश को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नयी सरकार गंभीरता से लेगी। 
अलगाववादी नेता ने कहा, ‘भारत के लोगों ने मोदी और उनकी पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए भारी मतदान किया। यह जनादेश मोदी को काफी समय से लंबित कश्मीर समस्या के समाधान में निर्णायक भूमिका निभाने का मौका देता है।’
 
मीरवाइज रमजान के आखिरी शुक्रवार ‘जुमात-उल-विदा’ पर यहां जामा मस्जिद में नमाज में खुतबा (उपदेश) दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।