फारूक से ED की पूछताछ पर महबूबा, बोली- यह केंद्रीय एजेंसियों का निर्लज्जतापूर्ण दुरुपयोग है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फारूक से ED की पूछताछ पर महबूबा, बोली- यह केंद्रीय एजेंसियों का निर्लज्जतापूर्ण दुरुपयोग है

फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ के मामले में बुधवार को उनकी धुर विरोधी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी उनके

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ के मामले में बुधवार को उनकी धुर विरोधी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी उनके समर्थन में आ गईं। मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला पुराना मामला है जिसकी कुछ समय से जांच चल रही है। 
ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की पार्टियां इसकी विशिष्ट पहचान के लिए एकजुट हुई हैं, फारूक साहब से पूछताछ संदेह और सवाल खड़े करती है।’’ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल उन लोगों का उत्पीड़न करने और धमकी देने के लिए किया जा रहा है जो अलग विचार रखते हैं या उनकी बातें नहीं मानते। उन्होंने कहा कि यह निर्लज्जता है। 

भाजपा में शामिल हुए संजय सिंह, एक दिन पहले ही छोड़ी थी कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा अब्दुल्ला से पूछताछ के बाद मुफ्ती की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। अब्दुल्ला चंडीगढ़ कार्यालय में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुए और धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। 
सीबीआई ने अब्दुल्ला एवं तीन अन्य – जेकेसीए के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू-कश्मीर बैंक के कार्यकारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। राज्य में 2002 से 2011 के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा जेकेसीए को दिए गए कोष में से 43 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता को लेकर उनके खिलाफ पिछले वर्ष जुलाई में आरोपपत्र दायर किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।