भारत-पाकिस्तान के PM से महबूबा मुफ्ती की अपील, बोली- J&K को ना बनाएं जंग का अखाड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-पाकिस्तान के PM से महबूबा मुफ्ती की अपील, बोली- J&K को ना बनाएं जंग का अखाड़ा

NULL

सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी और तनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इस वक्त बॉर्डर पर खून की होली चल रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने दोनों देशों से शांति की अपील की है। महबूबा ने पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर को जंग का अखाड़ा ना बनाएं बल्कि इसे दोस्ती का पुल बनाए।

बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल पासिंग आउट परेड के दौरान सूबे की मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में उल्टा हो रहा है। नए पुलिस कांस्टेबल के पासिंग आउट परेड में महबूबा ने कहा, ”हमारे बॉर्डर पे इस वक्त खुदा ना खास्ता एक तरह से खून की होली चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश विकास के रास्ते पर है लेकिन राज्य में इसके बिल्कुल विपरीत हो रहा है।”

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री महबूबा ने नए पुलिस कांस्टेबल को संबोधित करते हुए कहा, ”जम्मू कश्मीर पुलिस का काम सबसे कठिन है क्योंकि आपके सामने बड़ी चुनौती है। कानून व्यवस्था को बहाल करते वक्त आपको अपने लोगों से ही सामना करना पड़ेगा और ऐसे वक्त में अपने धैर्य से उन चुनौतियों से पार पाना होगा।”

बारामूला के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान सूबे के डीजीपी एसपी वैद्य भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में घायल हुए एक जवान ने शनिवार आखिरी सांसें ली।

पुलिस के मुताबिक, गुरूवार से अब तक सीमा पार से की गई फायरिंग में मरनेवालों की तादाद बढ़कर 11 हो चुकी है। वही, भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में भी अब तक पाकिस्तान को भी काफी नुकसान हुआ है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।