महबूबा मुफ्ती का आरोप - सेना ने कश्मीर के पुलवामा में घरों में की तोड़फोड़, महिला को पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महबूबा मुफ्ती का आरोप – सेना ने कश्मीर के पुलवामा में घरों में की तोड़फोड़, महिला को पीटा

जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले

जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने कल रात घरों में तोड़फोड़ की और एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस पिटाई से एक महिला के सिर में चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुश्री मुफ्ती ने एक ट्विट कर कहा, “त्राल में यागवानी कैंप से आए सेना के जवानों ने कल रात घरों में तोड़फोड़ की और एक परिवार को बेरहमी से पीटा। इस दौरान परिवार की एक महिला को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह पहली घटना नहीं है कि जब सेना के जवानों ने इस गांव के नागरिकों को पीटा हो। ”
1632829396 22
गौरतलब है कि सुश्री मुफ्ती 5 अगस्त, 2019 को केंद्र द्वारा निरस्त किए गए अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए गठित पांच मुख्यधारा के दलों के गठबंधन, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की उपाध्यक्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।