महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी नेताओं की हिरासत को लेकर PM मोदी से पूछा सवाल, ट्वीट कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी नेताओं की हिरासत को लेकर PM मोदी से पूछा सवाल, ट्वीट कर कही ये बात

कश्मीर में विपक्षी नेताओं की हिरासत और प्रतिबंधों के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बहस और असहमति

कश्मीर में विपक्षी नेताओं की हिरासत और प्रतिबंधों के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बहस और असहमति को लोकतंत्र के लिए जरूरी बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन पर सोमवार को सवाल उठाया। 
प्रधानमंत्री द्वारा किए गए एक पोस्ट के जवाब में महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘अगर लोकतंत्र के लिए बहस और चर्चा जरूरी है तो इस अधिकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों को क्यों वंचित किया गया है? हम कश्मीरियों के लिए सिर्फ विभाजन, कड़े कानून और हिरासत ही हैं।’’ 
1576507160 mehbooba mufti
महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल का संचालन उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती कर रही हैं। महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सहित मुख्यधारा के कई शीर्ष नेताओं को 5 अगस्त से एहतियातन हिरासत में रखा गया गया है, जब केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने की घोषणा की थी। 
मोदी ने दिन में इससे पहले ट्वीट किया था, ‘‘नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद परेशान करने वाला है। बहस और चर्चा लोकतंत्र का जरूरी हिस्सा है, लेकिन कभी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना और सामान्य जनजीवन को बाधित न करना हमारे लोकाचार का हिस्सा रहा है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।