रक्षा मंत्रालय ने कहा- सैनिक के अगवा होने की खबर गलत, सुरक्षित है जवान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षा मंत्रालय ने कहा- सैनिक के अगवा होने की खबर गलत, सुरक्षित है जवान

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, सेना के जवान (मोहम्मद यासीन भट) को आतंकियों द्वारा अपहरण की

भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में आंतकवादियों द्वारा सेना के एक जवान का अपहरण किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए शनिवार को कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, सेना के जवान (मोहम्मद यासीन भट) को आतंकियों द्वारा अपहरण की खबर पूरी तरह से गलत है। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह भी गलत है। साथ ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसी अटकलबाजियों से दूर रहने को कहा है।

Defence Spokesperson tweet

शुक्रवार को मीडिया में जारी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर लाइट इंफैंट्री (जेएकेएलआई) डिविजन के एक जवान मुहम्मद यासीन 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टियां बिताने घर आए हुए थे। इस दौरान जवान यासीन भट का अपहरण कर लिया गया।

मध्य कश्मीर से सेना का जवान लापता, पुलिस को संदेह है कि आतंकियों ने किया अगवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।