इस नवरात्रि वैष्णो देवी में पहुंचेंगे 4 लाख श्रद्धालु,मंदिर में लगेगा सोने का दरवाजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस नवरात्रि वैष्णो देवी में पहुंचेंगे 4 लाख श्रद्धालु,मंदिर में लगेगा सोने का दरवाजा

नवरात्रि के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी के दरबार में आयोजित होने वाला कटरा नवरात्र त्योहार का

नवरात्रि के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी के दरबार में आयोजित होने वाला कटरा नवरात्र त्योहार का शुआंरभ इस साल 29 सितंबर से होने वाला है। इस बार माता के दर्शन करने के लिए 4 लाख श्रद्घालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। 
1569223959 vaishno devi kashmi
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं से आने की अपील भी की है। प्रशासन के अनुसार जम्मू में हालात सामान्य हैं इसलिए श्रद्घालुओं को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बल्कि हर साल की तरह इस बार भी श्रद्घालुओं को नवरात्रों में माता के दर्शन के साथ इस त्योहार का आनंद लेने जरूर आना चाहिए। 
1569223970 vaishno devi
अधिकारियों ने बताया कि श्रद्घालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस बार नवरात्रि में मंदिर के प्रवेश पर एक स्वर्ण द्वार और सुसज्जित रास्ते आने वालों के लिए नए आकर्षक होंगे। नवरात्रि का त्योहार 29 सितंबर से शुरू होगा जो सात अक्टूबर तक चलेगा।
1569224028 vaishno devi bhabon panoramio
क्या खास है स्वर्ण द्वार में…
श्राइन बोर्ड अधिकारियों के अनुसार भव्य द्वार को बनाने में करीब 12 किलोग्राम सोना,1200 किलोग्राम तांबा और 1100 किलोग्राम चांदी का प्रयोग किया गया है जम्मू संभाग के आयुक्त संजीव वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा जहां तक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की बात है तो हम श्रद्घालुओं की भीड़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का पक्का वादा है। हमें उम्मीद है कि इस साल नवरात्रि के दौरान श्राइन में 3.5 लाख से 4 लाख तीर्थयात्री आएंगे। साल 2017-18 में नवरात्रि के वक्त क्रमश:3.07लाख और 3.2 लाख तीर्थयात्री आए थे। 
1569224082 screenshot 6
श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने बताया कि विशेष दानदाताओं के एक समूह द्वारा विशाल स्वर्ण द्वार का काम दो महीने पहले से ही शुरू कर दिया गया है अब ये सात दिन में तैयार हो जाएगा। इस द्वार में देवी दुर्गा के नौ छवियां हैं जिसमें महालक्ष्मी को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
1569224161 430181
सुरक्षा व्यवस्था को लेकिर सिंह ने कहा कि लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए कटरा से लेकर भवन तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और एक विशेष नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया जा रहा है। 
1569224227 screenshot 7
जम्मू संभाग के अयुक्त संजीव वर्मा ने बताया कि रियासी के जिला विकास आयुक्त इस वक्त व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जैसा की हम सभी को मालूम है कि जम्मू क्षेत्र में पांच अगस्त से मोबाइल इंटरनेअ सेवा बंद है। लेकिन तीर्थयात्रियों के लिए होटल में ब्रॉडबैंड सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।