लद्दाख के लिए मंडल दर्जे की मांग का समर्थन करती है BJP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लद्दाख के लिए मंडल दर्जे की मांग का समर्थन करती है BJP

लद्दाख के लिए पृथक मंडल के गठन का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर

लद्दाख के लिए पृथक मंडल के गठन का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इस मुद्दे पर घाटी केंद्रित दलों के ‘‘ब्लैकमेल की तरकीब के सामने घुटने नहीं टेकने’ की अपील की।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू, कश्मीर और लद्दाख तीन भिन्न भौगोलिक निकाय हैं और उन्हें राज्य के तीन क्षेत्रों के रुप में पेश किया जाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अतएव लद्दाख को मंडल का दर्जा देने की मांग बिल्कुल सही है और भाजपा उसका समर्थन करती है एवं उस पर मुहर लगाती है।’’ गुप्ता ने कहा कि भाजपा राज्यपाल से घाटी केंद्रित दलों की ब्लैकमेल की तरकीब के सामने घुटने नहीं टेकने का अनुरोध करती है।

दुष्यंत चौटाला ने नई पार्टी की घोषणा की, पार्टी का ये होगा नाम

सात दिसंबर को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था, ‘‘ऐसी खबरे हैं कि राज्यपाल का प्रशासन लद्दाख को मंडल का दर्जा देगा।हम उसके खिलाफ नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्यपाल से अनुरोध करती हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि नेशनल कांफ्रेंस जैसे सभी दल एवं अन्य साथ आएंगे और मांग करेंगे कि यदि आप लद्दाख को मंडल का दर्जा दे रहे हैं तो (जम्मू क्षेत्र के) पीरपंजाल और चेनाब घाटी को भी यह मिलना चाहिए। वरना हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।’’

भाजपा प्रवक्ता ने आंदोलन की महबूबा की धमकी को उनकी पार्टी की ‘जम्मू विरोधी’ मानसिकता का परिचायक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘महबूबा ने जम्मू क्षेत्र के सांप्रदायिक विभाजन का अपना एजेंडा छोड़ा नहीं है जो कठुआ में बुरी तरह विफल रहा । (एक घुमंतू परिवार की नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार एवं हत्या के संदर्भ में)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुज्जरों और हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा कर धार्मिक तर्ज पर डोगराओं को बांटने की उनकी नापाक मंशा दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों द्वारा दिखायी गयी परिपक्वता से पराजित हुई।’’

गुप्ता ने कहा कि कश्मीर केंद्रित सभी नेताओं के संयुक्त आंदोलन की उनकी धमकी से नेताओं का अहम झलकता है जो एक ही क्षेत्र का अन्य दो क्षेत्रों पर वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।