महबूबा ने कश्मीर पर टिप्पणी को लेकर द्राबू को बर्खास्त किया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महबूबा ने कश्मीर पर टिप्पणी को लेकर द्राबू को बर्खास्त किया 

NULL

श्रीनगर :  जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू की कश्मीर पर एक टिप्पणी को लेकर आज उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दरअसल, द्राबू ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की थी कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। हालांकि, द्राबू राज्य में पीडीपी – भाजपा गठजोड़ के वास्तुकारों में शामिल रहे थे।

पीडीपी सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली से जम्मू लौटी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल एनएन वोहरा को एक पत्र लिख कर द्राबू को मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से हटाने की सिफारिश की। अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने पत्र की जांच करने के बाद मुख्यमंत्री को जवाबी पत्र लिख कर 57 वर्षीय द्राबू को मंत्रिपरिषद से हटाने के उनके अनुरोध को अपनी मंजूरी देने से उन्हें अवगत कराया। एक अखबार में द्राबू की टिप्पणी छपने के बाद कल से ही उन पर दबाव बढ़ रहा था।

उन्होंने शुक्रवार को नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था , ‘‘जहां तक मुझे लगता है, यह (जम्मू कश्मीर) एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है।’’ सूत्रों ने संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री फिलहाल वित्त विभाग का प्रभार अपने पास रख सकती हैं। मुफ्ती मोहम्मद सईद के कार्यकाल के दौरान और जब महबूबा मुख्यमंत्री बनी, तब भी द्राबू ने भाजपा के साथ गठजोड़ करने में एक अहम भूमिका निभाई । वहीं, ताजा घटनाक्रम के बाद राज्य कैबिनेट की कल होने वाली बैठक एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है।

जम्मू कश्मीर सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘कल दोपहर साढ़े बारह बजे होने वाली जम्मू कश्मीर कैबिनेट की बैठक टाल दी गई है। यह अब 20 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे होगी।’’ पीडीपी ने कल द्राबू से अपना बयान वापस लेने को कहा था क्योंकि यह पार्टी के रूख के विपरीत है। पीडीपी उपाध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने यहां कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर को एक राजनीतिक मुद्दा मानती है। विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला भी आज इस मुद्दे में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि वित्त मंत्री का पदभार किसे मिलता है। उन्होंने कहा कि द्राबू को अपनी टिप्पणी महंगी पड़ी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।