श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, उत्तरी सेना कमांडर ने अमरनाथ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा तैनाती का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, उत्तरी सेना कमांडर ने अमरनाथ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा तैनाती का लिया जायजा

अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले बुधवार को उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए श्रीनगर पहुंचे. यहां शाह समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। 
1561544967 jammu shah
अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले बुधवार को उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दो अमरनाथ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा तैनाती का जायजा लिया। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि अधिकारी ने वहां तैनात इकाइयों का दौरा किया और बालटाल और पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
1561545634 lt gen ranbir singh
बयान में कहा गया है, “उन्हें सरकार की सभी एजेंसियों के बीच समन्वय और तालमेल की कमांडरों द्वारा जानकारी दी गई और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया गया।” अमित शाह बुधवार दोपहर को अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर जम्मू एवं कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।