जम्मू में एलईएम का स्वयंभू प्रमुख हसनैन गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू में एलईएम का स्वयंभू प्रमुख हसनैन गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग एवं जम्मू पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत जम्मू में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग एवं जम्मू पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत जम्मू में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ लश्कर ए मुस्तफा के स्वयंभू प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक उर्फ हसनैन को गिरफ्तार कर उसके संगठन का एकप्रकार से सफाया कर दिया है। 
इस अभियान की कड़ के तौर पर अनंतनाग में पहली गिरफ्तारी अयाज भट की हुई थी तथा उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गयी थी। पूछताछ के दौरान उसकी ओर से किये गये खुलासे के आधार पर आतंकवादियों के दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें पम्पोर से रईस मीर और शोपियां का शाकीर इट्टू शामिल था। इन दोनों के पास से दो ग्रैनेड भी बरामद किये गये थे। तीनों की गिरफ्तारी के संबंध में अनंतनाग में तीन अलग-अलग मामले भी दर्ज किये गये। 
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि इनके अलावा अनंतनाग से आतंकवादियों के चार अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से दो पिस्तौल, एके 47 की गोलियां और हैंड ग्रैनेड भी बरामद किये गये थे। इस संबंध में बिजबेहरा थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे। 
गिरफ्तार आतंकवादियों के सहयोगियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि आतंकवादी हसनैन जम्मू के बठिंडी इलाके में सक्रिय हैं और सर्दियों की राजधानी जम्मू शहर में किसी बड़ हमले की योजना बना रहा है। 
इस खुलासे के बाद अनंतनाग पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी और जम्मू में उसकी गिरफ्तारी को अंजाम देने के अभियान में जुट गयी। शनिवार को करीब साढ़ तीन बजे जम्मू के कुंजवानी इलाके में अनंतनाग पुलिस ने जम्मू पुलिस के सहयोग से अभियान की शुरूआत की। शुरू में हसनैन ने संयुक्त पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने भी अनुकरणीय अनुशासन और समर्पण को चतुराई से प्रदर्शित किया क्योंकि जम्मू का कुंजवानी क्षेत्र बहुत भीड़भाड़ वाला स्थान है। 
पुलिस ने हसनैन के पास से दो पिस्तौल और ग्रैनेड समेत हथियार एवं गोले बारूद तथा अन्य सामान भी बरामद किये। 
गौरतलब है कि हसनैन पुलवामा में 27 मई 2020 को बरामद किये गये शक्तिशाली कार बम मामले के दस आरोपियों में शामिल है। सुरक्षा बलों ने कार बम को नष्ट कर हालांकि एक बड़ घटना होने को टाल दिया था। 
पुलिस उससे जुड़ मामलों की जांच में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।