J&K : कुलगाम में मुठभेड़ के बाद हुए रहस्यमयी विस्फोट में 6 नागरिकों की मौत, कई घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : कुलगाम में मुठभेड़ के बाद हुए रहस्यमयी विस्फोट में 6 नागरिकों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के लारू में रविवार को बम विस्फोट होने से छह नागरिकों की मौत हो गई

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के लारू में रविवार को बम विस्फोट होने से छह नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। सुरक्षाबलों ने आज इसी जगह एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चेतावनी के बावजूद भी लोग मुठभेड़ वाली जगह पर इकट्ठे हुए जहां एक विस्फोट होने से छह नागरिकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहम्मद युसूफ तारीगामी ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

जम्मू-कश्मीर कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 5 नागरिकों की मौत

एक नागरिक की कुलगाम से सौरा के एसके इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाते वक्त मौत हो गई। कुछ घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कुलगाम के लारू स्थित एक घर में छिपे हुए सभी तीन आतंकवादियों के ढेर होने के बाद मुठभेड़ स्थल के पास बड़ संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे और तभी वहां विस्फोट हो गया जिससे छह लोग मारे गये। धमाके में कई नागरिक घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन की रास्ते में ही मौत हो गयी। एसएमएचएस अस्पताल में दो अन्य घायलों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उबैद अहमद, इरशाद अहमद, ताजमुल अहमद, साकिब मकबूल और मसरूर अहमद के रूप में की गयी है।

अलगाववादी संगठनों के नेताओं के संगठन ने (जेआरएल) ने कुलगाम में हुई मौतों के खिलाफ सोमवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।