जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक गिरफ्तार

NULL

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एचसी) के दोनों धड़ों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी तथा मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को भी दिल्ली जाने से रोकने के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया है। इन लोगों की आज दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करने तथा इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष ‘कोर्ट अरेस्ट’ की योजना थी।

अलगाववादियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने कल देर रात छापा मार कर श्री मलिक को मौसुमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि श्री मलिक को सात सितंबर को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की अगुवाई करने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था तथा उन्हें कल शाम को सिर्फ इसलिए रिहा किया गया था ताकि देर रात को उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सके।

उन्होंने बताया कि श्री मलिक की गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं है सिर्फ उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है। गिलानी तथा फारूक की भी आज दिल्ली जाकर अदालत में गिरफ्तारी देने की योजना थी जिन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है।

शहर-ए-खास में कफ्र्यू जैसी पाबंदियां दूसरे दिन भी जारी

श्रीनगर के पुराने इलाके और शहर-ए-खास क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से लगायी गयीं कफ्र्यू जैसी पांबदिया आज दूसरे दिन भी जारी हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस राज्य के चार दिवसीय दौरे के लिए आज नई दिल्ली से रवाना हो गये। पुलिस के बताया कि किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौसुमा और सिविल लाइंस से लगे क्षेत्रों में भी आज कफ्र्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गयी। हालांकि आज किसी संगठन ने हड़ताल अथवा प्रदर्शन करने की घोषणा नहीं की है। लेकिन गृहमंत्री की यात्रा के विरोध में हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने रविवार को आम हड़ताल की घोषणा की है।

ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सभी गेट आज दूसरे दिन भी बंद रहे जहां पाबंदियों की वजह से शुक्रवार की नमाज अदा नहीं हो सकी थी। पुराने शहर और शहर-ए-खास के पांच पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कल उस समय पाबंदियां लागू की गयीं जब हुर्रियत कांफ्रेस के नरम धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के नेतृत्व में मुताहिद मजलिस -ए-उलेमा ने कल शुक्रवार की नमाज के बाद म्यांमार के रोहिंजा मुसलमानों के पक्ष में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा की। मीरवाइज को शुक्रवार को जामा मस्जिद में लोगों को संबोधित करने के कार्यक्रम को रोक दिया गया था और वह सात सितंबर की शाम से नजरबंद हैं।

पुलिस के अनुसार पुराने शहर के और शहर-ए-खास के नवहट्टा,सफा कदाल,एम आर गुंज, रैनवाडी और खानयार में पाबंदियां लगायी गयी हैं। इसके अलावा मैसुमा और सिविल लाइंस क्षेत्रों में भी आज पांबदियां लागू कर दी गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।