J&K: भारतीय सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K: भारतीय सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी ढेर

एलओसी पर भारतीय सेना ने देर शाम आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया…

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने देर शाम आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस घटना में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, हालांकि सेना की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

भारतीय सेना ने आतंकियों को दिया मुहतोड़ जवाब

नियंत्रण रेखा पर स्थित करमाड़ा गांव के लोग इस घटना से डरे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम करीब सात बजे पुंछ के खड़ी करमाड़ा सेक्टर में तैनात दुर्गा बटालियन के जवानों ने फैंसिंग के आगे पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से आतंकियों के एक दल को घुसपैठ करते देखा। जैसे ही सेना ने उन्हें ललकारा, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही, जो अब भी रुक-रुक कर हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

हमें लगता है कि सेना ने आतंकियों को मार गिराया – स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासी मंसूर अहमद ने बताया कि शाम के वक्त पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “हमारे इलाके में शांति थी, लेकिन आतंकियों ने इसे भंग करने की कोशिश की। सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। फायरिंग बहुत तेज हुई, और हमें लगता है कि सेना ने आतंकियों को मार गिराया है।”

फायरिंग लंबे समय तक जारी रही

एक अन्य स्थानीय निवासी, मोहम्मद आरिफ, ने बताया कि उन्होंने शाम करीब पौने सात बजे फायरिंग की आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि हम घर पर थे, तभी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। सेना ने घुसपैठियों को रोकने में सफलता पाई है। फायरिंग लंबे समय तक जारी रही। हमारी सेना ने शायद आतंकियों को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान किया शुरू

फिलहाल, सेना इलाके की पूरी तरह तलाशी ले रही है, और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।