जम्मू यात्रा : कठुआ गैंगरेप पर बोले राष्ट्रपति - हम ये कैसा समाज विकसित कर रहे हैं? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू यात्रा : कठुआ गैंगरेप पर बोले राष्ट्रपति – हम ये कैसा समाज विकसित कर रहे हैं?

NULL

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू -कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू पहुंचे। यह जम्मू का उनका पहला दौरा है। उनके साथ प्रथम महिला सविदा कोविंद भी यहां पहुंची। एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां टेक्निकल हवाईअड्डे पर राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती, विधान परिषद् के प्रमुख हाजी अनायत अली ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान वीरी भी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए यहां पहुंचे। राष्ट्रपति ने कटरा में माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में कठुआ की घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज है किसी मासूम बच्चे की मुस्कान। समाज के सबसे बड़ी सफलता है कि हमारे बच्चों का सुरक्षित होना। हर बच्चे को सुरक्षा देना और उसे सुरक्षित महसूस कराना किसी भी समाज की पहली जिम्मेदारी होती है।

देश के किसी न किसी कोने में कहीं न कहीं, हमारे बच्चे आज जघन्य अपराधों का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में इस राज्य में एक मासूम बच्ची ऐसी ही बर्बरता और निर्ममता से हत्या की शिकार हुई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।’ ”दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज है किसी मासूम बच्चे की मुस्कान। देश के किसी न किसी कोने में कहीं न कहीं, हमारे बच्चे आज जघन्य अपराधों का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में यहां एक मासूम बच्ची ऐसी ही बर्बरता और निर्ममता से हत्या की शिकार हुई, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

”उन्होंने आगे कहा, ‘स्वतंत्रता के 70 साल बाद भी अगर देश के किसी हिस्से में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो यह शर्मनाक है। हमें सोचना होगा कि हम किस तरह के समाज का निर्माण कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सुनिश्चित हमारी जिम्मेदारी है कि किसी बच्ची या महिला के साथ इस तरह की घटना भविष्य में न हो।’ राष्ट्रपति ने कहा कि मामले में बच्ची को न्याय मिलना चाहिए। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘कोई कैसे एक छोटी सी बच्ची के साथ इतनी क्रूर हरकत कर सकता है जो माता वैष्णो देवी का स्वरूप है।

mufti

इस समाज के साथ जरूर कुछ गलत है।’ बता दें कि इस साल जनवरी महीने में जम्मू के कठुआ इलाके में एक 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष भारती मित्तल और मुंजल ऑटो इंजीनियिरंग लिमिटेड के अध्यक्ष सह महाप्रबंधक सुधीर मुंजल को एसएमवीडीयू द्वारा डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि कोविंद को सम्मानित किए जाने के लिए शाम में अमर महल लॉन्स में एक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति जम्मू – कश्मीर उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामालिंगम सुधाकर और अन्य न्यायाधीशों से भी मुलाकात करेंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।