Jammu-Kashmir : जम्मू के पुंछ में पहली बार दिव्यांगों के त्रिकोणीय क्रिकेट मुकाबले का आयोजन हो रहा है। इसमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश की दिव्यांग टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान शाह अजीज ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। पुंछ में पहली बार आयोजित हो रहे दिव्यांगों के त्रिकोणीय क्रिकेट मुकाबले को लेकर भारत की अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान शाह अजीज ने जम्मू कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने इसको एक अच्छी पहल बताया।
2 दिसंबर को होगा उद्घाटन
भारत की अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान और जम्मू-कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव शाह अजीज ने मीडिया को बताया कि भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट का त्रिकोणीय मुकाबला आयोजित किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन दो दिसंबर को पुंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उनको खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजन किया जा रहा है। इसलिए जम्मू-कश्मीर दिव्यांग वेलफेयर एसोसिएशन ने यह खास पहल की है कि पुंछ में दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट कराया जाय।
दिव्यांग बच्चों होंगे प्रोत्साहित
उन्होंने पुंछ के रहने वाले लोगों से अपील की कि वो इसे देखने के लिए आए, दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करें। जहां छोटे-छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं, अगर वो इनको खेलते हुए देखेंगे, तो खुद ही उनके अंदर प्रेरणा आएगी। वो सोचेंगे कि अगर वो इस मुकाम पर पहुंच सकते हैं, तो हम क्यों नहीं? सभी विभागों से हम अनुरोध करते हैं कि वो यहां पर आकर खेल देखें। इसके बाद वो फिजिकल चैलेंज खिलाड़ियों का हमेशा समर्थन करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।