Jammu-Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान दिलावर खान को दी श्रद्धांजलि Jammu-Kashmir: Lieutenant Governor Manoj Sinha Paid Tribute To Martyr Dilawar Khan Who Was Martyred In Kupwara
Girl in a jacket

Jammu-Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान दिलावर खान को दी श्रद्धांजलि

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायक दिलावर खान को पुष्पांजलि अर्पित की। कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दिलावर खान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि शहीद जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई। वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था।

  • LG मनोज सिन्हा ने शहीद दिलावर खान को पुष्पांजलि अर्पित की
  • कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दिलावर खान घायल हो गए थे
  • इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था
  • शहीद जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई

आतंकवादियों ने की गोलीबारी



सेना ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर कहा था, “सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम को कुपवाड़ा जिले के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू।” सेना ने आगे कहा था, “24 जुलाई को संदिग्ध गतिविधि देखी गईं। सतर्क जवानों ने उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान गोली लगने से नायक दिलावर खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।”

इलाज के दौरान तोड़ा दम



दिलावर खान को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि जम्मू डिवीजन के सघन जंगल वाले इलाकों में सेना पर आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने उनके खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया था। इन क्षेत्रों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए विशिष्ट कमांडो बलों और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित 4 हजार से ज्यादा सैन्य कर्मियों को जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी, रियासी, डोडा और कठुआ जिलों में तैनात किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।