Jammu & Kashmir: बीजेपी कोर ग्रुप के नेता आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu & Kashmir: बीजेपी कोर ग्रुप के नेता आज अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर भाजपा के कोर ग्रुप के नेता मुलाकात कर सकते

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर भाजपा के कोर ग्रुप के नेता मुलाकात कर सकते हैं। वो मिलकर राजनितिक हालातों पर चर्चा करेंगे। इस मुलाकात में जम्मू कश्मीर में भाजपा की आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। इसके पहले गुरुवार को अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी।
जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर की गई बैठक के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर भाजपा के कोर ग्रुप के नेता गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात शाम 5 बजे दिल्ली में हो सकती है। इसमें जम्मू कश्मीर भाजपा के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर भाजपा नेता जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।
चुनाव से पहले बीजेपी कर रही खास तैयारियां 
इसी के साथ बाहरी मतदाताओं को वोटिंग का अधिकार दिए जाने पर शुरू हुए विवाद से कैसे निपटना है, इसपर भी चर्चा हो सकती है। अमित शाह जम्मू कश्मीर में भाजपा की जमीनी स्तर की तैयारियों पर भी जानकारी ले सकते हैं। दरअसल जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद केंद्र सरकार ने विकास को लेकर काफी काम किये हैं और जनता के बीच तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, लेकिन पार्टी के तौर पर भाजपा आम लोगों तक कितनी पहुंच बना पाई है, इसको लेकर नेताओं से विचार विमर्श किया जाना है। माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत या अगले साल की शुरूआत तक विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। यही वजह है कि अमित शाह जम्मू कश्मीर के भाजपा नेताओं से पार्टी की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की थी, जिसमें केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सभी आला अधिकारी मौजूद थे। अब आगे की रणनीति के लिए जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप की मुलाकात अमित शाह के साथ संभावित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।