जम्मू कश्मीर : शोपियां फायरिंग मामले में पत्थरबाजों पर सेना ने दर्ज कराई काउंटर एफआईआर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर : शोपियां फायरिंग मामले में पत्थरबाजों पर सेना ने दर्ज कराई काउंटर एफआईआर

NULL

जम्मू & कश्मीर के शोपियां में सेना द्वारा की गई फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से सेना पर एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन अब जवाब में सेना ने भी काउंटर एफआईआर दर्ज कराई है। खबरों के मुताबिक , शोपियां जिले में फायरिंग के वक्त पत्थरबाजी कर रहे लोगों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

आपको बता दे कि सेना की गोली से मारे गए युवकों को इंसाफ दिलाने के लिए संयुक्‍त प्रतिरोध नेतृत्‍व (जेआरएल) ने सेना पर एफआईआर दर्ज करा दी थी जिसके जवाब में अब सेना ने भी उसी एफआईआर में अपना पक्ष जुड़वा दिया है। सेना ने एफआईआर में अपनी ओर से बात रखी है कि किस तरह से सेना के ऊपर हमले किए गए थे।

सेना के सूत्रों ने कहा है कि मामले में रविवार को जवाबी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस तरह की घटनाओं के बाद अक्सर सेना अपनी ओर से प्राथमिकी दर्ज कराती है। इसके साथ ही सेना अपने बचाव में अन्य संबंधित कदम भी उठा रही है।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को शोपियां जिले में सेना की 10 गढवाल बटालियन के काफिले पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। कुछ अन्य जवानों को भी चोटें आई थी। सेना द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गयी थी।

इस पर राज्य पुलिस ने काफिले का नेतृत्व कर रहे सेना के मेजर और अन्य सैन्यकर्मियों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सेना का कहना है कि सैन्यकर्मियों ने फायरिंग का कदम आत्मरक्षा में उठाया था और इस दौरान मानक कार्य प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं हुआ है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।