जम्मू-कश्मीर: सेना के एनकाउंटर में हिजबुल के 3 आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर: सेना के एनकाउंटर में हिजबुल के 3 आतंकी ढेर

NULL

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। बताए जा रहा है की वे सभी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी थे। सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद इसे सेना की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। मंगलावार शाम से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।

1555521334 attack

Source

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने बडगाम के रुदवोड़ा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कल शाम इलाके की घेराबंदी कर दी और खोज अभियान शुरू किया। खोज अभियान के दौरान उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

1555521335 terrorist1

अधिकारी ने बताया कि रात में अभियान को रोक दिया गया लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी बनाए रखी। उन्होंने बताया कि आज सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई और तीन आतंकवादी मारे गए।

1555521335 hizbul

Source

आर्मी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बडगाम के महागम इलाके में तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया था.। छह से सात घंटे की मुठभेड़ चलने के बाद इन तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। हालांकि इन आतंकियों की अबतक पहचान नहीं हुई है।

1555521337 amarnath attack2

बता दें कि 10 जुलाई की रात श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर अनंतनाग में आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। इस हमले को लश्कर आतंकी इस्माइल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।