जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया

अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी और अनंतनाग जिले में परंपरागत पहलगाम तथा गांदेरबल जिले के बालटाल

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को अमरनाथ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां बर्फ के मौजूदा स्तर का जायजा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि मलिक के साथ उनके सलाहकार के विजय कुमार तथा मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम भी थे। 
राज्यपाल ने बालटाल-डोमेल-संगम-पंचतरणी-शेषनाग-चंदनवाड़ी-पहलगाम से होते हुए पूरे अमरनाथ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि मलिक ने बर्फ हटाने और रास्तों को साफ करने के कार्यों की रफ्तार पर संतोष प्रकट किया।
प्रवक्ता के अनुसार राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़कों को साफ किया जाए और उनकी मरम्मत की जाए तथा यात्रा सुगमता से संपन्न कराने के लिए जरूरी सभी सुविधाएं एक जुलाई को इसके शुरू होने से पहले पूरी कर ली जाएं। 
यात्रा की सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में जहां तीर्थयात्री पहुंचेंगे, वहां और आसपास के क्षेत्रों में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने के तहत पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और रोड-ओपनिंग पार्टी (आरओपी) तैनात की जाएंगी।
 46 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी और अनंतनाग जिले में परंपरागत पहलगाम तथा गांदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से होगी। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने शनिवार को अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।