Jammu Kashmir: Good News For Baba's Devotees, Online Helicopter Booking Will Start Soon
Girl in a jacket

Jammu Kashmir : बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी हेलीकाॅप्टर ऑनलाइन बुकिंग

Kedarnath Dham

Jammu Kashmir : बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर होता है। ऐसे में भक्तों की सुविधा के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड जल्द ही हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू करने वाली है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। हालांकि इससे संबंधित किराया व अन्य सूचनाएं भी जल्द प्राप्त करवा दी जाएंगी।

Highlight : 

  • अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी
  • 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू
  • मार्गों पर मरम्मत का कार्य जारी

हेलीकॉप्टर सेवा का बेसब्री से इंतजार

श्रद्धालु बेसब्री से हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं।
हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग इतनी तेजी से होती है कि कई श्रद्धालुओं को निर्धारित तिथि पर टिकट ही नहीं मिलता है। ऐसे में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग की तारीख, किराया व इससे संबंधित अन्य जानकारियां जल्द ही उपलब्ध करवाएगा।

29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू

jjjjuuu

इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। अमरनाथ यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है। लंगर लगाने वाले कई संगठनों के प्रतिनिधि भी हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार संबंधित जिला प्रशासन गांदरबल और अनंतनाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं को ठहराने, बिजली, पानी, साफ सफाई के प्रबंध, अस्थायी अस्पताल स्थापित करने, दुकानों, टेंट आदि के लिए प्रबंधों में तेजी लाई है।

मार्गों पर मरम्मत का कार्य जारी

gghgfhgfh

एडवांस पंजीकरण की प्रक्रिया तेजी से जारी है। एडवांस पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू किया गया था। वहीं दूसरी तरफ यात्रा के दोनों मार्गों पर मरम्मत का कार्य जारी है। बर्फ हटाई जा रही है और संवेदनशील इलाकों में रेलिंग भी लगाई जा रही है। यात्रा के आधार शिविरों में लंगर लगाने के लिए समितियां 15 जून से सामान भरे ट्रकों के साथ जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने लगेंगी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।