श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर नवीद जट भी मारा गया है। नवीद राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था। इस दौरान तीन जवान भी घायल हो गये। प्रशासन ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा कारणों से बडगाम जिले में इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी), सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने उनके खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गये। सूत्रों ने कहा,‘‘मारे गए आतंकवादियों के शब अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।’’ सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़,1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर में कुलगाम के रेडवानी इलाके से सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच हो रही मुठभेड़ की खबर है। बता दे गांदरबल जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। इसी दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की यह मुठभेड़ सुबह शुरू हुई। इसके अलावा पुलवामा में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ त्राल के हाफू इलाके में चल रही है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों के लिए तलाशी अभियान चलाया था, इसी के बाद आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई। जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने रविवार को भी एनकाउंटर में 6 आतंकियों को मार गिराया था। यह एनकाउंटर बटागुंड में हुआ था। इसमें एक जवान भी शहीद हुआ था। सुरक्षा बल और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा बलों को इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। बता दें कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में 23 नवंबर को भी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए सभी आतंकियों के शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान आजाद मलिक, उनीस शाफी, शाहिद बशीर, बासित इश्तियाक, आकिब नजर और फिरदौस नजर के रूप में की गई थी। इनमें से आजाद मलिक उर्फ आजाद डाडा पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था। यह आतंकी राष्ट्रीय रायफल्स की ओर से बिजबेहरा के सेकीपोरा में चलाए गए अभियान में मारे गए।