Jammu & Kashmir Elections: कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
Girl in a jacket

Jammu & Kashmir Elections: कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग सीट उम्मीदवार

Jammu & Kashmir Elections

Jammu & Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग से टिकट दिया है।

Highlights

  • कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
  • तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग सीट उम्मीदवार
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में होंगे चुनाव

कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव(Jammu & Kashmir Elections) के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपने छह प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Madhya Pradesh Assembly Election 2024 | Congress will win 150 seats, says Rahul Gandhi - The Hindu

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन

इसके अलावा रियासी से मुमताज खान और श्रीमाता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने रजौरी से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

 

कांग्रेस ने जारी की थी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव(Jammu & Kashmir Elections)के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में जयराम रमेश, अंबिका सोनी, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कन्हैया कुमार का नाम शामिल किया गया है।

Jammu-Kashmir: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी  सूची जारी की | Jammu-Kashmir: Congress releases second list of 6 candidates  for assembly elections Jammu-Kashmir ...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा(Jammu & Kashmir Elections) के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। घाटी में साल 2014 के बाद से यह पहला विधानसभा चुनाव होगा, क्योंकि 2019 में आर्टिकल-370 को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।