Jammu Kashmir Election: अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर, BJP का चुनावी मेंनिफेस्टो करेंगे जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu Kashmir Election: अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर, BJP का चुनावी मेंनिफेस्टो करेंगे जारी

Jammu Kashmir Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। इस दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। अमित शाह आज दोपहर करीब 2 बजे जम्मू पहुंचेंगे और पार्टी के घोषणापत्र को सार्वजनिक करेंगे। वहीं, जैसे-जैसे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही सभी पार्टियां अपनी कमर कस रही है। इसके साथ ही भाजपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। और मतदान 18 सितंबर को होगा। यह चुनाव अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव है। भाजपा के घोषणापत्र में सुशासन और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की संभावना है।

भाजपा के अभियान की शुरुआत

अमित शाह आज आधिकारिक तौर पर जम्मू से भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। वह शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर भाजपा के भीतर व्याप्त नाराजगी को देखते हुए जम्मू में उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी ने नुकसान की भरपाई के लिए पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष नेताओं को वहां भेजकर स्थिति शांत करने का प्रयास किया है। ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों वाले जम्मू जिला भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पार्टी ने 2014 के चुनावों में इनमें से नौ सीट जीती थीं, जिससे उसकी कुल संख्या 25 हो गई थी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।