जम्मू कश्मीर : आतंकियों की कमी के चलते, ISI ने चलाया टेरर टैलेंट हंट प्रोग्राम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर : आतंकियों की कमी के चलते, ISI ने चलाया टेरर टैलेंट हंट प्रोग्राम

NULL

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा चलाए गए ऑल आउट ऑपरेशन ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है, परिणामस्वरूप आतंकी संगठनों के पास आतंकियों की संख्या घटने लगी है, जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के पास लेबर फोर्स की बहुत ज्यादा कमी को को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने कश्मीर में आतंकवादियों की भर्ती के लिए टेरर टैलेंट हंट प्रोग्राम चलाया है।

कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट दिन दूनी-रात चौगुनी रफ्तार से जारी है। इसी कारण से आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं के दिन का चैन और रात की नींद उड़ी हुई है। इस साल अब तक सेना ने 59 आतंकवादियों को मौत के घाट उतर दिया है। इससे पहले रक्षा विशेषज्ञ पी.के सहगल ने ऑपरेशन ऑलआउट के फेज टू में 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमे से 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

आतंकियों की कमी के चलते पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी और आतंक का सरगना हाफ़िज़ सईद मिलकर युवाओं को बरगलाने में लगे हैं, ताकि उन्हें बहला-फुसला कर जिहाद की राह में आगे बढ़ाया जाए। आपको बता दें कि कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में नंबर वन पर लश्कर ए तैयबा और नंबर दो पर हिज्बुल मुजाहिदीन का नाम आता है। भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑलआउट में दोनों ही आतंकवादी संगठनों की हालत खराब हो चुकी है। इसलिए ISI ने हिज्बुल मुजाहिदीन को भी अंडरटेक कर लिया है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।