Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश हुई नाकाम! हाईवे का पास बरामद हुआ आइईडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश हुई नाकाम! हाईवे का पास बरामद हुआ आइईडी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू श्रीनगर हाईवे पर मिले आईडी में करीब 100 ग्राम विस्फोटक और 400 ग्राम

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना कम होने लगी थी और ऐसा लग रहा था कि मानों कश्मीर की धरती अब स्वर्ग हो गई हैं। लेकिन दोबारा आतंकवादियों ने लोगों को लहू- लूहान करने का सोच लिया हैं। जम्मू- कश्मीर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है लेकिन इनके नापाक इरादों को पुलिस ने असफल कर दिया हैं। पुलिस के मुताबिक जम्मू- श्रीनगर हाईवे के पास आइईडी बरामद किया गया जिससे की एक बड़ी घटना होने से बच गई । 
पुलिस ने इस घटना को रोका…
 दरअसल, आतकंवादियों ने एक काले रंग के बेग में टाइमर चालू करके आई डी को प्लांट कर रखा था। जैेसे ही सूचना स्थानिय पुलिस को मिली वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और काले बैग को लेजाकर एक सुरक्षित स्थान पर लाकर फिर बाम्ब को निष्क्रिय बना दिया । अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस और सेना बल इन आतकंवादियों को ढ़ुढ़ने में लगी हुई क्योंकि इन आतकंवादियों को जल्द ही पकड़ा नहीं गया तो यह एक ऐसी ही घटना को अंजाम दे सकते हैं।
1651142204 ttttttttt
बैग में मिले विस्फोटक प्रदार्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  जम्मू श्रीनगर हाईवे पर मिले आईडी में करीब 100 ग्राम विस्फोटक और 400 ग्राम छर्रे मिले हैं. इस विस्फोटक को जम्मू श्रीनगर हाईवे के किनारे पर एक बैग में रखा गया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक स्टिकीबम हो सकता है. इस विस्फोटक में टाइमर फिट बताया जा रहा है.
जम्मू- कश्मीर में मारे गए 62 आतंकवादी
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अलग-अलग मुठभेड़ में 62 आतंकवादी मारे गये।पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मारे गए आतंकवादियों में अधिकतर पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के थे।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 39 आतंकवादी लश्कर, 15 जैश-ए-मोहम्मद, छह हिजबुल-मुजाहिदीन तथा दो अल-बद, आतंकवादी समूह के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 47 स्थानीय तथा 15 विदेशी आतंकवादी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।