जम्मू कश्मीर में नौकरशाही को धमकाया जा रहा है : उमर अब्दुल्ला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर में नौकरशाही को धमकाया जा रहा है : उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला चुनाव आयोग के राज्य विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं करवाने के फैसले को लेकर अपनी

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को दावा किया कि जिन अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव करवाने का समर्थन किया था उन्हें अब ‘‘डराया और धमकाया’’ जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर कहा, ‘‘ मैं यह जानकर सकते में हूं कि जिन अधिकारियों ने जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने का समर्थन किया था, उनके प्रदर्शन मूल्यांकन को लेकर अब उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।’’

गौरतलब है कि अब्दुल्ला चुनाव आयोग के राज्य विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं करवाने के फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं।

कश्मीरियों पर हमलों से कश्मीर में भारतीयता के विचार को सबसे अधिक नुकसान : उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा,‘‘कोई ईमानदार अधिकारी इन धमकियों से नहीं डरेगा। हमें व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और लाभों से आगे जाकर लोगों के हितों के लिए काम करना चाहिये। जो लोग ऐसी धमकियां दे रहे हैं वे राज्य में लंबे समय तक बने नहीं रह सकेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।