Jammu Kashmir: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को BSF ने किया नाकाम, एक आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu Kashmir: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को BSF ने किया नाकाम, एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। जम्मू के सांबा जिला के घगवाल सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे बीएसएफ के बहादुर जवानों ने नाकाम बनाते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक, रात 11 बजे के बाद घगवाल सेक्टर के खोरा क्षेत्र में अग्रिम इलाके में तैनात बीएसफ की 161 बटालियन के जवानों ने कुछ हलचल देखी। जवानों ने ललकारा और देखा कि पाकिस्तानी की तरफ से एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।

इलाकें में तलाशी अभियान तेज

जवानों ने आतंकी को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं मना। इसपर जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई। साथ ही सीमा के आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई और घुसपैठिया हो तो उसे ढेर किया जा सके।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के बैट दस्ते ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में एलओसी पर हमले का प्रयास किया था, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया था।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।