जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

NULL

कश्मीर के हंदवाड़ा के उनीसू में रविवार देर रात हुए एनकाउंटर में हुए सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मारा गिराया है। एनकाउंटर अभी जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

एनकाउंटर के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। वही बारामूला में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मारे  और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है। सेना की ओर से यहां पर एक सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन विदेशी आतंकियों को मारा गया है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने हंडवाड़ा के उनीसू में तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ाके की ठंड में सुरक्षा बलों ने इलाके में बाहर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया।

सुरक्षा बल के जवान उनीसू में एक स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक आतंकवादियों ने उन पर ऑटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद हो गयी है , लेकिन तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। कश्मीर में अब तक 200 से ज्यादा आतंकियों को सेना और सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हंदवाड़ा के उनीसू में एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है।

वैद्य ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। वैद्य ने ऑपरेशन में शामिल जवानों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि भारी बारिश और ठंड के बावजूद हमारे जवान आतंकियों से पूरी रात लड़ते रहे और सभी को मार गिराया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।