जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुरक्षाबलों और आतकंवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के अनंतनाग के कोटवाल मोहल्ला को घेर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, जैसे ही क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। छिपे हुए आतंकवादियों पर हमला करने से पहले नागरिकों को स्थान से सुरक्षित निकाला गया।
रिपोर्टों का कहना है इसके बाद क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई। अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। स्थानीय लोगो का कहना है की अनंतनाग के लाल चौक इलाके में बम धमाके और गोलियों की आवाज़ सुनाई दे रही है। जो आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर फेंके गए ग्रेनेड की आवाज़ थी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। ऐसा कहा जा रहा है कि जो दो से तीन आतंकी छुपे हैं उनका सीधा संबंध लश्कर-ए-तैयबा से हो सकता है।
वही मंगलवार शाम से बटमालू इलाके में आतंकियों ने वहां तैनात सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।