जम्मू-कश्मीर के अरनिया, आरएस पुरा, रामगढ़ सेक्‍टर में पाक कर रहा भारी गोलाबारी, राजनाथ ने कहा- BSF को पूरी छूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के अरनिया, आरएस पुरा, रामगढ़ सेक्‍टर में पाक कर रहा भारी गोलाबारी, राजनाथ ने कहा- BSF को पूरी छूट

NULL

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार फायरिंग की जा रही है। पाकिस्‍तान की तरफ से गोलीबारी का यह देर रात से मंगलवार सुबह तक जारी रहा है, जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है। लेकिन इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है। बुधवार सुबह कठुआ जिले से हीरानगर में सीमा पार से फायरिंग की गई। इस दौरान यहां के लोंदी इलाके में राम पॉल नाम का एक व्यक्ति गोली का शिकार हो गया, जिसे इलाज के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पाकिस्तान ने बीएसएफ की करीब 40 पोस्टों को निशाना बनाया गया है। बीती रात लगातार सीमा पार से गोल दागे गए। इस फायरिंग में 4 नागरिक घायल हुए हैं। इनमें तीन हीरानगर सेक्टर के लोंदी गांव के हैं, जबकि एक व्यक्ति अरनिया सेक्टर में घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से रातभर हीरानगर, सांबा, रामगढ़, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की गई। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पांच किमी. के आसपास सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है।

लगातार फायरिंग को देखते हुए आरएसपुरा, अरनिया और सांबा सेक्टर में और अधिक बुलेटप्रूफ वाहनों को भेजा गया है। पाकिस्तान 82MM के मोर्टार दाग रहा है। इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पार से मोर्टार दागे और एलओसी से सटे अरनिया व आरएस पुरा सेक्टर के रिहाइशों इलाकों को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि अखनूर के सेरी पल्ली गांव में एक मासूम की भी गोली लगने से मौत हुई है।

पाक की गोलीबारी से निपटने के लिए बीएसएफ को पूरी छूट : राजनाथ

वही लगातार पाकिस्तान की तरफ से होने वाली फायरिंग को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध चाहता है लेकिन वह अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होेंने कहा कि पहली गोली हमारी ओर से नहीं चलाई जाएगी लेकिन पाकिस्तान की गोलीबारी से निपटने के लिए बीएसएफ को पूरी छूट है।

 अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।