PM मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर अभूतपूर्व उपलब्धियों का बना गवाह: पूर्णिमा शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर अभूतपूर्व उपलब्धियों का बना गवाह: पूर्णिमा शर्मा

जम्मू-कश्मीर के लिए कड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर ने अभूतपूर्व विकास देखा है। अनुच्छेद-370 हटाने से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत तक, मोदी सरकार ने क्षेत्र के विकास और एकीकरण को प्राथमिकता दी है। महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास ने क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजौरी में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आयोजित किया गया था। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की राज्य प्रवक्ता और जम्मू की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा उपस्थित थीं। उनके साथ जिला महासचिव महिला मोर्चा राजौरी समरीन खान और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर जम्मू की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास, सीमा क्षेत्रों में बेहतर संपर्क और महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इस बैठक में विकसित भारत का संकल्प लिया गया।

इस दौरान आईएएनएस से बात करते हुए पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए कड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो 55 वर्ष पहले लिए जाने चाहिए थे। पहले की केंद्र और स्थानीय सरकारें वोट बैंक की राजनीति में उलझी रहीं, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास और एकीकरण को प्राथमिकता दी। अनुच्छेद-370 को हटाने का संकल्प डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था, जो साकार हुआ है। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती गांवों में 1,800 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ, जिससे आर्थिक विकास को बल मिला है। आज प्रदेश में विकास के तमाम काम हो रहे हैं।

वहीं, राजौरी भाजपा महिला मोर्चा की जिला महासचिव समरीन खान ने कहा कि इन 11 वर्षों में हमने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान जितना विकास का काम सरकार ने किया है, उतना काम पिछली सरकारों ने नहीं किया है। पहले केवल वादे किए जाते थे। लेकिन, अब वादों को पूरा किया जाता है और विकास के काम धरातल पर देखने को मिलते हैं। आज वंदे भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ रही है, जो पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करती है।

जम्मू-कश्मीर: PAK गोलाबारी से प्रभावित हुए घर, केंद्र ने की 25 करोड़ रुपए की राशि मंजूर

आयुष्मान भारत का लाभ बड़े पैमाने पर लाभार्थियों को मिल रहा है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में तमाम बड़े काम किए गए हैं। हमारी सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। चिनाब ब्रिज जैसी परियोजनाओं ने क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत किया है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के विकास को भी प्राथमिकता दी है। इसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।