जम्मू-कश्मीर : CRPF कांस्टेबल को दी गई श्रद्धांजलि, 25 मार्च को आतंकियों ने किया था हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : CRPF कांस्टेबल को दी गई श्रद्धांजलि, 25 मार्च को आतंकियों ने किया था हमला

कश्मीर में 25 मार्च को लावेपोरा में हुए आतंकी हमले में घायल जवान जगन्नाथ रॉय ने सोमवार को

कश्मीर में 25 मार्च को लावेपोरा में हुए आतंकी हमले में घायल जवान जगन्नाथ रॉय ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद जवान जगन्नाथ रॉय पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। उन्हें आतंकी हमले में गोली लगी थी। 
1617088004 tf
बता दें कि गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे आतंकियों ने लावेपोरा इलाके में मुख्य चौक के करीब सीआरपीएफ़ की नाका पार्टी के वाहनों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की थी। इस हमले में सीआरपीएफ़ की 73वीं बटालियन के चार जवान घायल हो गए थे। जिसमें उप निरीक्षक (एसआई) मंगा देब बर्मा और चालक कांस्टेबल अशोक कुमार शहीद हुए थे। जबकि सेना के बेस अस्पताल में भर्ती जवान जगन्नाथ रॉय ने आज अंतिम सांस ली। 
1617088012 tfd
जिस स्थान पर हमला हुआ वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका था। हमला कर भाग रहे आतंकियों पर सुरक्षा बलों ने इस वजह से गोलियां नहीं चलाईं कि इलाके में मौजूद आम नागरिकों को नुकसान पहुंच सकता था। वहीं आतंकवादी संगठन पीएएफएफ ने गुरुवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके लावेपोरा में हमले की जिम्मेदारी ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।