जम्मू कश्मीर: विलय दिवस मनाने के विरोध में आतंकी संगठन ने 'काला दिवस' मनाने का किया आह्वान, एफआईआर दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर: विलय दिवस मनाने के विरोध में आतंकी संगठन ने ‘काला दिवस’ मनाने का किया आह्वान, एफआईआर दर्ज

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने ‘विलय दिवस’ को ‘काले दिन’ के तौर पर मनाने का

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने ‘विलय दिवस’ को ‘काले दिन’ के तौर पर मनाने का आह्वान करने के लिए आतंकी संगठन गजनवी फोर्स द्वारा कथित तौर पर पोस्टर लगाए जाने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की है। जम्मू कश्मीर में 26 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विलय दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होता है। इसी दिन 1947 में पूर्ववर्ती राज्य के राजा महाराजा हरी सिंह ने भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
गजनवी फोर्स ने चिपकाए जम्मू में पोस्टर
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक महाजन ने कहा, ‘‘आज सुबह, एक विश्वस्त सूत्र ने पुलिस थाने बाड़ी ब्राह्मण को जम्मू कश्मीर के भारत में विलय दिवस को काले दिन के तौर पर मनाने के संबंध में म्युनिसिपल पार्क बाड़ी ब्राह्मण के प्रवेश द्वार पर आतंकवादी संगठन जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा एक पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना दी।’’
उन्होंने बताया कि बाड़ी ब्राह्मण पुलिस थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून की धारा 13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच चल रही है।
बता दे की जम्मू कश्मीर में जाग्रत होती देशभावना से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं, गजनवी फोर्स ने भारत के खिलाफ जंग का एलान कर रखा हैं , सुरक्षाबल गजनवी फोर्स के कई कमांडरों को मौत की नींद सुला चुके हैं , गजनवी फोर्स को पाकिस्तान से हवाले के जरिए फंडिग की जाती हैं , पाकिस्तान का प्रयास रहा हैं वह आतंकवाद के जरिए शांति को भंग कर कश्मीर में रक्तपात को बढ़ावा दिया जाए, लेकिन सुरक्षाबल व खुफिया एजेंसियों की सतकर्ता के चलते अभी तक आतंकवादी संगठन दम तोड़ चुके हैं । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।