गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के दूसरे दिन राजनाथ कुपवाड़ा पहुंच चुके है। राजनाथ के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और एमओएस पीएमओ जितेंद्र सिंह भी पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा गये और उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के समीप रह रहे लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उस दौरान राजनाथ के साथ जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी थे।
राजनाथ ने जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज जिले में सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से भेंट की और लोगों से बातचीत की। अधिकारियों के अनुसार सिंह जिला पुलिस लाइन भी गये और उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले वीरवार को राजनाथ ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। राजनाथ की यात्रा के दौरान ही आतंकियों ने कुपवाड़ा पर हमला किया था। राजनाथ बॉर्डर पर पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वीरवार को राजनाथ ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। राजनाथ की यात्रा के दौरान ही आतंकियों ने कुपवाड़ा पर हमला किया था।
महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद राजनाथ ने शुरक्षाव्यवस्था का जायजा लिया था। कल जम्मू कश्मीर में राजनाथ ने कहा कि केंद्र ने ‘‘पथराव में शामिल गुमराह’’ युवाओं को माफ करने का फैसला किया था क्योंकि वह जम्मू कश्मीर के युवाओं के भविष्य के प्रति चिंतित है। उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने अलगाववादियों पर जमकर हमला बोला। राजनाथ ने कहा कि अलगाववादियों को घाटी के बच्चों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
हमारे बच्चे, हमारे कश्मीर को पत्थरबाजी में शामिल नहीं होना चाहिए। ये एजेंट घाटी में शांति नहीं चाहते हैं। मैं दिल से कहता हूं कि यहां के बच्चे हमारे बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक फायदे के लिए बच्चों का इस्तेमाल नहीं करें। ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर के बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं और देशभर में उनकी तारीफ होती है। वे पूरे देश की संपत्ति हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।