जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत

बारिश से उधमपुर के किसानों की चिंताएं हुईं कम

जम्मू-कश्मीर में लम्बे समय से सूखा का सामने कर रहें किसानों को बारिश के बाद बड़ी राहत मिली हैं,दरअसल जम्मू कश्मीर के किसान चार महीनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे जिसमें फसलों के भाग्य को लेकर अनिश्चित और कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे थे। हाल ही में हुई बारिश ने उन्हें अपनी फसलों के लिए नई उम्मीद दी और अच्छी फसल होने की सम्भावना हैं।

ANI 20241230045352

जम्मू कश्मीर के किसानों ने संवाददाताओं को बताया यदि बारिश नहीं होती तो फसलें बर्बाद हो जातीं। आगे किसानों ने कहा कि बारिश के बिना सब्जियों की फसलें सूख रही थीं, जिससे वे चिंतित थे। किसान पिछले चार महीनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार लगातार बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। किसानों ने कहा अगर बारिश न होती तो हमारी फसलें बर्बाद हो जातीं।

इस बीच, गुरुवार को उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में कोहरे की चादर छाई रही और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी हुई और शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हाल ही में सैटेलाइट इमेजरी में दक्षिणी जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी उत्तराखंड, दक्षिण-पश्चिमी बिहार, पश्चिमी झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी गुजरात में कोहरे की परत छाई रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।