जम्मू & कश्मीर पुलिस ने मीरवाइज उमर फारूक को किया नजरबंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू & कश्मीर पुलिस ने मीरवाइज उमर फारूक को किया नजरबंद

NULL

हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को आज हिरासत में ले लिया गया।  दरअसल , मीरवाइज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे के हल की मांग करने के लिए नजरबंदी की अवज्ञा की और यहां लाल चौक की ओर मार्च करने की कोशिश की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरवाइज नजरबंद थे। वह अपने आवास से बाहर निकले और लाल चौक की ओर मार्च करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि हुर्रियत नेता के आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें एहतियाती हिरासत में ले लिया और उन्हें निगीन पुलिस थाना ले गए।

गौरतलब है कि मीरवाइज ने कल कहा था कि सरकार को लोगों को लाल चौक पर एकत्र होने देना चाहिए ताकि वे प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें अपने मन की बात से अवगत करा सकें।

इस बीच , पुलिस ने लाल चौक की ओर मार्च करने की कोशिश करने पर जेकेएलएफ के कई नेताओं और सदस्यों को भी हिरासत में लिया है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।