जम्मू-कश्मीर : आतंकियों की मौत पर बौखलाया हाफिज सईद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों की मौत पर बौखलाया हाफिज सईद

NULL

जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों में भारतीय सेना ने अब तक 13 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आतंक का सरगना हाफिज सईद बौखला गया। उसने शोपियां में सेना की गोलियों का शिकार हुए अपने शागीर्दों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है। इतना ही नहीं मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का भी आह्वान भी किया है।

रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना ने पिछले 10 साल के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया। जिसमें अब तक 12 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों के खिलाफ सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद दक्षिण कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं और अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया है। अलगाववादी नेताओं द्वारा सेना के ऑपरेशन का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

पाकिस्तान की सियासत में कदम रख कर मुल्क पर हुकूमत करने के सपने देखने वाला लश्कर-ए तैयबा का चीफ हाफिज सईद सेना के ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चिंतित हो गया है। इस साल अब तक तीन महीनों के अंदर सेना ने 52 आतंकवादियों को ढेर करने में कामयाबी हासिल की है।आतंकी मुठभेड़ में मारे गए आतंकीलश्कर से जुड़े थे।

जिसके बाद लश्कर चीफ हाफिज सईद भारत को बदला लेने और युद्ध की धमकी दे रहा है। वही भारत की रक्षा मंत्री सीतारमण और सेना प्रमुख बिपिन रावत पहले ही साफ कर चुके है कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।