जम्मू कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू कश्मीर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में गुरुवार यानि कल को ध्वजारोहण करेंगे। राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 
बुधवार को जारी बयान में कंसल ने बताया कि जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोह राज्यपाल के सलाहकार के नेतृत्व में मनाया जाएगा। मंडल, जिला और उप जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। कंसल ने बताया कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से घाटी में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है। 

राहुल ने बिना शर्त स्वीकारा राज्यपाल मलिक का न्योता, पूछा-मैं कब आ सकता हूं? 

सरकार ने कई इलाकों में लागू निषेधाज्ञा में ढील दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर छोटी घटनाएं हुईं, जिनसे स्थानीय स्तर पर निपटा गया। प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया कि घाटी में जरूरी सामान की कोई कमी नहीं है और सभी अस्पताल एवं नागरिक सुविधाएं काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।