जम्मू-कश्मीर : रामबन हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 6 हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : रामबन हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 6 हुई

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए दो और लोगों के दम

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए दो और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य घायलों का अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।रामबन जिले में रविवार को एक वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया था, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।
परिषद की अध्यक्ष शमशाद शान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
अधिकारियों ने बताया कि हादसा हिगनी-बदरकूट मार्ग पर हुआ। हाज़ा बेगम तथा अब्दुल रशीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और ज़ाहिदा बेगम तथा मुश्ताक अहमद की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।रामबन जिला विकास परिषद की अध्यक्ष शमशाद शान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
1658726448 photo2
उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हादसे में जान गंवाने वाले हरेक व्यक्ति के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने और अधिकारियों को घायलों को हर संभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश देने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि ‘रेड क्रॉस’ से 25,000 रुपये की राहत राशि तत्काल जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।