जम्मू-कश्मीर: बिटिया ने छू लिया आसमान, दर्जी की बेटी बनी जज Jammu And Kashmir: Daughter Touched The Sky, Tailor's Daughter Became A Judge
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर: बिटिया ने छू लिया आसमान, दर्जी की बेटी बनी जज

जम्मू-कश्मीर में राजौरी के उप जिला नौशहरा की रहने वाली भावना केसर एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं। भावना केसर के पिता नौशहरा बाजार में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं, जबकि माता गृहिणी है। भावना केसर ने 12वीं तक की शिक्षा टीएमपी स्कूल नौशहरा से हासिल की, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चली गई। पढ़ाई पूरी करने के बाद भावना केसर फिर से जम्मू वापस आईं और कड़ी मेहनत की और अपने माता-पिता के सपने को साकार करते हुए जज बन गईं। जज बनने के बाद पहले दिन जब भावना केसर नौशहरा पहुंचीं तो परिवार वालों और नौशाहरा वासियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

  • जम्मू-कश्मीर में भावना केसर एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं
  • भावना केसर के पिता नौशहरा बाजार में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं
  • भावना केसर अपने माता-पिता के सपने को साकार करते हुए जज बन गईं

भावना ने जताई खुशी

Judge2

भावना केसर ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी हो रही है, जो सपना मेरे माता-पिता और मैंने मिल कर देखा था, वो आज साकार हुआ। मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार वालों का भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने कभी भी पढ़ाई को लेकर पीछे नहीं रहने दिया। मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है कि मैं इस परिवार में पैदा हुई, जिन्होंने हर समय मेरा सहयोग किया और मुझे आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया, मेरी प्रेरणा का स्रोत मेरे माता-पिता, मेरे परिवार वाले हैं, जिनके सहयोग से आज मैं इस मुकाम तक पहुंची।

लोगों को दिया यह खास सन्देश

Judge3

लोगों को मेरा यही संदेश है कि अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दें और उनका सहयोग करें। एक सीमित दायरे में रहकर अच्छी शिक्षा लें और अपने माता-पिता, अपने परिवार, गांव का नाम रोशन करें। भावना केसर के पिता नरेश कुमार ने कहा कि भावना ने वह कर दिखाया है जिससे ना सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे नौशहरा को इस बेटी पर गर्व है। वो ज्यूडिशरी एग्जाम पास कर जज बन गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।