जम्मू-कश्मीर : विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे। रक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर में हैं। सुरक्षा बल और गठन कमांडर उन्हें वहां की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।

Highlight : 

  • सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा 
  • जनरल द्विवेदी ने राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की मुलाकात
  • पिछले 10 वर्षों में पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं

सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा 

बता दें कि जनरल द्विवेदी ने राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, जीओसी-इन-सी उत्तरी कमान और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी 15 कोर भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। पिछले 10 वर्षों में पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला राज्य चुनाव भी होगा।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बने सेना उप प्रमुख, Army Chief बनने की दौड़ में हैं सबसे आगे - Lieutenant General Upendra Dwivedi TAKES OVER AS VICE CHIEF OF ARMY STAFF

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होगा मतदान

जानकारी के अनुसार, सेना कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में चुनाव के बाद ही कमान में बदलाव की योजना बनाई है। वर्तमान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई की जगह लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव को नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

ग्राउंड रिपोर्ट: 10 साल बाद J-K की अवाम चुनेगी अपना CM, एक दशक में कितनी बदली घाटी? जानें क्या सोचते हैं वोटर्स - jammu and kashmir assembly election Ground Report Know what

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला राज्य चुनाव

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं। कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। सीट शेयरिंग डील में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51, कांग्रेस 32 और दो सीटें अन्य को दी गई है जबकि पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगा। कांग्रेस पार्टी इससे पहले दो लिस्ट जारी कर 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस तरह से देखें तो कांग्रेस अब तक 34 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।