जम्मू-कश्मीर: आम आदमी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर: आम आदमी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) का अगला विधानसभा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)  का अगला विधानसभा चुनाव “पूरी ताकत” के साथ लड़ेगी और एक नवंबर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी। इसके साथ ही पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर की इकाइयों की घोषणा की। पार्टी ने पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह को केंद्र शासित प्रदेश समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पहले AAP ने जिला और प्रखंड स्तरीय इकाइयों की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 28 तथा  29 अक्टूबर को होगा।
एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल पैंथर्स पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सिंह को पार्टी की जम्मू-कश्मीर समन्वय समिति का प्रमुख  नामित किया गया जबकि जिला विकास परिषद (DDC) के सदस्य गुलाम मुस्तफा खान और  मेहराज मलिक  इसके सह-अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही एस. दीप सिंह जम्मू-कश्मीर घोषणापत्र मसौदा समिति के प्रमुख  होंगे जबकि फारूक अहमद आगा समिति के सह-अध्यक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि नासिर अली कोचक जम्मू-कश्मीर राज्य राजनीतिक रणनीति और नीति समिति के प्रमुख होंगे वहीं एस. सुरेंद्र सिंह शेंगारी सह-अध्यक्ष होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।