जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में प्राइवेट स्कूल में ब्लास्ट, 10 बच्चे घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में प्राइवेट स्कूल में ब्लास्ट, 10 बच्चे घायल

NULL

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार यानि आज विस्फोट हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में तकरीबन 10 बच्चों के घायल होने की खबर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट काकापुरा क्षेत्र के नरबल गांव में दोपहर के समय हुआ। सूत्र के अनुसार इलाज के लिए घायल हुए बच्चों को नजदीकी अस्पलात में भर्ती कराया गया है।

jammu12001

घायल बच्चे 10वीं कक्षा के छात्र है। मौके पर तैनात पुलिस बल स्कूल में हुए ब्लास्ट की जांच में जुट गयी है। स्कूल ब्लास्ट मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को कुछ बदमाशों ने निशाना बनाया, जिन्होंने उन पर पथराव किया।

jammu12004

घटना का विवरण स्केच था लेकिन पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि 10 वीं कक्षा के एक लड़के ने संभवतः अपने बैग में विस्फोटक सामग्री रखी थी और उसे स्कूल में लाया था। पुलिस का मानना है कि घायल हुए लोगों में से लड़का, रत्नीपोरा मुठभेड़ स्थल से विस्फोटक सामग्री एकत्र कर सकता है, जो स्कूल के पास स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।