J-K : शोपियां में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 1 जवान घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K : शोपियां में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 1 जवान घायल

NULL

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की बीच आज तड़के मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑरेशन समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवानों ने कल देर रात शोपियां जिले के एक गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

जवानों ने इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर दी। सूरज की पहली किरण के साथ सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल तलाशी के दौरान जब एक घर की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया। आतंकवादी जिस घर में छिपे थे उस घर को भी गोलीबारी से नुकसान पहुंचा है।

 आपको बता दे कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। उसके तहत इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में लगभग 200 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।

 देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।