J&K : अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी समेत जैश के 2 आतंकवादी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी समेत जैश के 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के कोकरनाग के कचवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां तलाशी और धरपकड़ अभियान चलाया। 
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। 
उन्होंने बताया कि इनमें से एक की पहचान नजीर मीर के तौर पर हुई है। मीर अनंतनाग का रहने वाला है। मुठभेड़स्थल से मिली सामग्री से यह खुलासा हुआ कि अन्य व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक था। 
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये दोनों जैश के आतंकवादी थे। उन्होंने बताया कि मीर हाल में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। 
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पाकिस्तानी आतंकवादी कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार के कई अन्य मामलों में लिप्त था। कई आतंकवादी अपराधों और कई आतंकी आपराधिक मामलों में बराबर की भागीदारी की वजह से पुलिस उसकी तलाश में थी। साथ ही उसके खिलाफ कई आतंकवादी मामले भी दर्ज थे।’’ 
उन्होंने बताया कि मुठभेड़स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद समेत कई आपराधिक सामग्री बरामद की गयी। 
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच तथा अन्य मामलों में उनकी लिप्तता की जांच के लिये सभी सामग्री को रिकॉर्ड में ले लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।