J&K : श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, जारी है सर्च ऑपरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K : श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, जारी है सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार सुबह आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे वह घायल हो

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार सुबह आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे वह घायल हो और जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि, आतंकवादियों ने शहर के सफाकदाल इलाके में आइवा ब्रिज के पास करीब सुबह 8.40 पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सिपाही गुलाम हसन को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  
सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को अनंतनाग जिले के ऊपरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ हुई जिसमे दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पहलगाम के श्रीचंद टॉप पर आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।

1651899899 terrorist

बारामूला में दो आतंकियों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।  दरअसल पुलिस, सेना, केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल ( सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने चेरादारी में वाहनों की तलाशी के दौरान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इन आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन लोन और उजैर अमीन गनी के रूप में हुई है। दोनों बारामूला के ही रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।